Dehradun : उत्तराखंड: बढ़ी गर्मी, लोगों को लगने लगा झटका, अब गहराया ये संकट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: बढ़ी गर्मी, लोगों को लगने लगा झटका, अब गहराया ये संकट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई हैं। जहां पारा लोगों का पसीना छुड़ा रहा है। वहीं, अब बिजली भी झटके देने लगी है। उत्तराखंड में बिजली संकट गहराने लगा है। हालांकि उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन इस समस्या से निपटने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। यूपीसीएल ने बिजली बाजार से खरीदी गई है, उसमें कुछ जगहों पर 16 से 20 रुपये का मूल्य होने की वजह से नहीं खरीद पाए।

बिजली नहीं खरीदे जाने के कारण आधा घंटे से 40 मिनट की कटौती कुछ जगहों पर हो सकती है। यूपीसीएल के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश में कहीं भी बिजली किल्लत की वजह से कटौती नहीं की गई। वहीं, बृहस्पतिवार के लिए भी बिजली का इंतजाम कर लिया गया है। लेकिन कुछ जगहों पर कमी हो सकती है क्योंकि वहां के लिए बिजली के दाम अधिक थे। हालांकि बृहस्पतिवार को यूपीसीएल रियल टाइम मार्केट से भरपाई की कोशिश करेगा।

अनुमान है कि कुछ जगहों पर 30 मिनट से 40 मिनट का पावर कट झेलना पड़ सकता है। दूसरी ओर, लगातार बढ़ती डिमांड के बीच अब यूपीसीएल प्रबंधन, यूजेवीएनएल से बातचीत कर रहा है। कोशिश की जा रही है कि धरासूं सहित कुछ पावर हाउस से बिजली उत्पादन बढ़ाया जाए, ताकि किल्लत पर कुछ काबू पाया जा सके। यूपीसीएल के एसई गौरव शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कहीं भी किल्लत की वजह से पावर कट नहीं हुआ है।

Share This Article