Dehradun : उत्तराखंड: हरीश रावत ने कहा, हरिद्वार से उठेगा तूफान, त्रिवेंद्र ने दिया ये जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: हरीश रावत ने कहा, हरिद्वार से उठेगा तूफान, त्रिवेंद्र ने दिया ये जवाब

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
a storm will arise from Haridwar

a storm will arise from Haridwar

देहरादून: कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में लगातार सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्धार में कोराना जांच में हुए फर्जीवाड़े पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तीखी प्रतिक्रिया आई है। हरीश रावत का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। उससे उत्तराखंड की छवि धुमिल हुई है।

उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस इस मामले में सरकार को समय दे रही है। अगर सरकार ने सारे तथ्य सामने नहीं लाए, तो फिर कांग्रेस हरिद्धार से एक बड़ा तूफान उठाएगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है।

साथ ही भाजपा हाईकमान से भी सवाल पूछा कि वह बताएं कि दोनों मुख्यमंत्री उनकी पार्टी के हैं या फिर। हरीश रावत की प्रतिक्रिया पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हरिद्धार में पिछली बार भी तूफान खड़ा हुआ था। उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो चाहें तो एक बार फिर वहां जाकर आजमा लें।

Share This Article