Dehradun : उत्तराखंड : चुनाव से पहले बजरंग बली की शरण में हरीश रावत, मांगा जीत का आशीर्वाद, VIDEO की शेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : चुनाव से पहले बजरंग बली की शरण में हरीश रावत, मांगा जीत का आशीर्वाद, VIDEO की शेयर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022
# Uttarakhand Assembly Elections 2022
देहरादून : चुनाव नजदीक है। हरीश रावत ने अच्छी फील्डिंग संभाली। उन्होंने अकेले ही मोर्चा संभाला और कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। वहीं चुनाव से पहले हरीश रावत बजरंगी बली की शरण में गए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो चुनाव से पहले बजरंग बली की शरण में पहुंचे और जीत का आशीर्वाद मांगा।
आपको बता दें कि हरीश रावत के डीडीहाट से चुनाव लड़ने की खबरें है। डीडीहाट में अभी तक भाजपा प्रत्याशी का ही कब्जा रहा। हरीश रावत के नाम की चर्चा होने के बाद कहा जा रहा है कि क्या हरीश रावत डीडीहाट का इतिहास बदल पाएंगे? जहां आज तक भाजपा ने जीत का परचम लहराया क्या हरीश रावत कांग्रेस का झंडा वहां गाड़ पाएंगे? इस पर हरीश रावत का कहना है कि पार्टी उन्हें जहां से टिकट देगी वो वहां से चुनाव के मैदान में उतरेंगे।
वीडियो शेयर करते हुए हरीश रावत ने लिखा कि
ॐ हं हनुमते नम:
जय श्री हनुमान JayBhanushali jayhanuman
“मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी”
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुरभूप।।
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार।।
भगवान हनुमान जी की जय
Share This Article