Highlight : उत्तराखंड : हरीश धामी ने की एक बार फिर अनशन पर बैठने की घोषणा, जानिए क्यों - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : हरीश धामी ने की एक बार फिर अनशन पर बैठने की घोषणा, जानिए क्यों

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
harish dhami

harish dhami

पिथौरागढ़ : एक बार फिर से धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अनशन पर बैठने की घोषणा की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखकर दी है। विधायक हरीश धामी ने लिखा कि धारचूला विधानसभा की समस्त संघर्षशील जनता को प्रणाम करता हूँ साथ ही मै ये बताना चाहता हूँ क़ि मेरे द्वारा शासन प्रशासन को धारचूला ,मुन्सयारी क़ी भौगोलिक स्तिथि (जल,रोड,आपदा,आपदा से प्रभावित व्यतियो का विस्थापन )की समस्याओं को सुधारने के लिए  8नवम्बर तक का समय दिया गया था जिसका मुझे अभी तो कोई भी असर होते हुए दिख नहीं रहा हैं।

आगे हरीश धामी ने लिखा कि अगर अब भी युद्धस्तर पर इन कार्यों को शुरू नहीं किया गया तो मैं क्षेत्रवासियो के साथ 8 नवम्बर से जिलाअधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अनिश्चित क़ालीन अनशन में बैठने को बाध्य होगा। हरीश धामी ने लिखा कि मेरा क्षेत्र वासियो से भी निवेदन हैं क़ि कृपया आगे आए, अपनी तकलीफ़ को साथ लेकर आए और दिखाए सरकार को कि किस तकलीफ़ से हम गुज़र रहे हैं अपनी तकलीफ़ों को आवाज़ बनाए और मेरा साथ दे ।

Share This Article