देहरादून: एक दिन पहले 17 साल की लड़की का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजन और पुलिस उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिवार वालों ने खुशी की मौत को आत्महत्या बताया है। लेकिन, सवाल यह है कि उसने आखिरी ऐसा कदम क्यों उठाया? हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामला आस्था, एंक्लेव, बंसल होम, चंद्रबनी इलाके का है। पुलिस कसे युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। रसोई में फांसी के फंदे पर लटकी खुशी धीरयान (17) को नीचे उतारकर अस्पताल भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना स्थल की तलाशी ली।
पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता सुनित कुमार ने बताया कि खुशी 18 साल की होने वाली थी। घर वाले इसके बाद उसकी शादी करने की तैयारी कर रहे थे। हाल में शादी को लेकर घर में चर्चा हुई हुई थी। इसी बात को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।