Highlight : हल्द्वानी कोतवाली है उत्तराखंड का बेस्ट थाना, डीजीपी ने की नगद इनाम देने की घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी कोतवाली है उत्तराखंड का बेस्ट थाना, डीजीपी ने की नगद इनाम देने की घोषणा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dgp ashok kumar

dgp ashok kumar

हल्द्वानी कोतवाली को उत्तराखंड के बेस्ट थाने में चुना गया है। जी हां बता दें कि गृह मंत्रालय ओर से पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर साल 2020 के लिए हल्द्वानी कोतवाली को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। हालांकि उत्तराखंड टॉप 10 में स्थान नहीं बना पाया। आपको बता दें कि इसकी सूची 3 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी। लेकिन अब 4 महीने बाद डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी थाने को प्रदेश का बेस्ट थाना चुने जाने पर इनाम की घोषणा की है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस उपलब्धी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को शुभकामनाएं देते उन्होंने हुए 20 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की है।आपको बता दें कि 3 दिसंबर को गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश के सभी राज्यों के 16,671 थानों में से देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों को चुना गया है जिसमे साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के बाद चुना जाता है। हालांकि हल्द्वानी कोतवाली टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया लेकिन उत्तराखंड का बेस्ट थाना घोषित होने पर डीजीपी इनाम देंगे।

ये हैं देश भर के टॉप 10 थाने के नाम 
1- नोंगपोक सेमकई,थौबल,मणिपुर
2- एडब्ल्यूपीएस सुरमंगलम, सालेम सिटी,तमिलनाडु
3- खरसांग,चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश
4-झिलमिल (भैया थाना),सुरजापुर,छत्तीसगढ़
5- संगुएम,दक्षिण गोवा,गोवा
6- कालिघाट,उत्तर और मध्य अंडमान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
7- पॉकयोंग,पूर्वी जिला,सिक्किम,
8- कांठ, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश
9-खानवेल, दादरा और नागर हवेली, दादरा और नागर हवेली
10- जम्मीकुंटा टाउन पीएस,करीमनगर, तेलंगाना

Share This Article