देहरादून: शासन से जारी आदेश में कहा गया है कि यह संज्ञान में आया है कि राज्य की चीनी मिलों में विभाग द्वारा जारी गन्ना क्रय नीति के विपरीत समस्त गन्ना खरीद से पहले ही चीनी मिल बन्द करने और पेराई सत्र समाप्त होने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिये जाते हैं। इससे किसानों को अपने अवशेष गन्ने को लेकर अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानंद ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। कहा कि किसानों का समस्त गन्ना क्रय के बाद ही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र समाप्ती के आदेश जारी किये जायें। इसके अलावा गन्ना मूल्य भुगतान नियत समयावधि में सुनिश्चित कराया जाये।