Big News : उत्तराखंड : सरकार ढील देगी या बढ़ाएगी सख्ताई, 7 जून को होगा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सरकार ढील देगी या बढ़ाएगी सख्ताई, 7 जून को होगा फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
7 june curfew

7 june curfew

देहरादून : कोविड कर्फ्यू के बीच उत्तराखंड में कई तबके के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। वाहन चालकों समेत व्यापारियों-दुकानदारों ने बीते दिनों थाली बजाकर और नारेबाजी कर सरकार का विरोध किया। व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि जल्द ही दुकान खोलने का आदेश जारी किया जाए। इसी के साथ वाहनों को भी संचालन की अनुमति दी जाए जिसके बाद अब सरकार 7 जून को बड़ा फैसला लेने वाली है। 7 जून को ही साफ हो पाएगा कि सरकार सख्ताई करेगी या ढील देगी। लेकिन बता दें कि विरोध को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने साफ कह दिया था कि सरकार उनके दबाव में नहीं आएगी। मौजूदा हालातों को देखकर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है। तो सरकार हो सकता है कि आने वाले दिनों में अब थोड़ी ढील लोगों को दे दे। सरकार सबसे ज्यादा उम्मीद है व्यापारियों वाहन चालकों को है। लेकिन यह तय है कि अगर सरकार थोड़ी ढील लोगों को दुकानदारों सुमित व्यापारियों को देती है उसी के साथ सख्त नियम में उनके लिए लागू होंगे और कोविड-19 का उल्लंघन करने पर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि थोड़ी ढील मिलते ही लोग नियम कानून को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ाते हैं और लापरवाह हो चलते हैं जिससे फिर संक्रमण बढ़ जाता है.

Share This Article