Big News : उत्तराखंड: यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, इतने पदों पर होगी भर्ती! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां मिलेगी सरकारी नौकरी, इतने पदों पर होगी भर्ती!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
government-jobs

Assistant Engineer

देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने विभाग को रिक्त पदों की जानकारी देने के निर्देश दिए थे। ऊर्जा निगम में भी रिक्त पदों को भरने को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में ऊर्जा सचिव राधिक झा ने निगम के रिक्त पदों को जल्द सीधी भर्ती से भरने के निर्देश प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को दिए।

अवर अभियंता और सहायक अभियंता के 105 पद खाली हैं, जिन्हें सीधी भर्ती से भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर कराएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय और ऊर्जा निगम के बीच शीघ्र सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे। निगम में भर्ती और पदोन्नति को समयबद्ध नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

ऊर्जा सचिव ने कहा कि पदोन्नति के रिक्त पदों पर पात्र कार्मिकों की डीपीसी जल्द कराई जानी चाहिए। उन्होंने संविदा के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का वेतन समय पर बैंक खाते में भुगतान करने और उनके पीएफ व ईएसआइ की राशि की नियमानुसार कटौती कर संबंधित कार्मिक के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

विभाग में कार्यरत ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ ही पीएफ व ईएसआइ की कटौती के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवर अभियंता और सहायक अभियंता के वरिष्ठता संबंधी हाईकोर्ट व ट्रिब्यूनल में लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने को भी कहा।

Share This Article