Highlight : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी नहीं ले पा रहे मुफ्त बीमा का लाभ, प्रमुख सचिव ने जताई नाराजगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी नहीं ले पा रहे मुफ्त बीमा का लाभ, प्रमुख सचिव ने जताई नाराजगी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड में मानसून से पहले सरकार सतर्क

प्रमुख सचिव वित्त आर.के. सुधांशु ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य सरकार के कार्मिकों को कॉरपोरेट सेविंग बैंक सैलरी योजना से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अभी तक राज्य के लगभग 1 लाख 56 हजार कार्मिकों में से केवल लगभग 60 प्रतिशत कार्मिकों को ही योजना से आच्छादित किया गया है। इस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी राजकीय कार्मिकों को योजना से जल्द जोड़ने के निर्देश दिये।

उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिल रहा मुफ्त बीमा

राज्य सरकार ने विभिन्न बैंकों के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों को कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत निशुल्क बीमा कवर और अन्य वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और जिला सहकारी बैंक के साथ अनुबंध किया है। यह योजना पूरी तरह से बैंकों द्वारा वित्त पोषित है। साथ ही, यह राज्य के सभी कर्मचारियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रमुख सचिव ने दिए SOP तैयार करने के निर्देश

प्रमुख सचिव ने निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी को निर्देश दिए कि वे योजना के अंतर्गत कवरेज के लिए आई.एफ.एम.एस. पोर्टल के माध्यम से सभी कार्मिकों को सूचना भेजें। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसओपी तैयार की जाए। विभाग और बैंकों द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं ताकि कार्मिकों को योजना से संबंधित जानकारी और समाधान शीघ्रता से मिल सके। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस योजना की जल्द ही दोबारा समीक्षा की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।