Big News : उत्तराखंड में दुकानें खोलने के समय में बदलाव, शराब के ठेके रहेंगे अभी बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में दुकानें खोलने के समय में बदलाव, शराब के ठेके रहेंगे अभी बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dehradun wine shop

dehradun wine shop

देहरादून- उत्तराखंड में कोविड-19 कर्फ्यू को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है वहीं ही बाजार खोलने के समय में बदलाव किया है। बता दें कि अब तक जरूरी सामान की दुकानें को खोलने का समय 7 से 10 बजे तक था जिसे सरकार द्वारा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया है इसके अलावा राज्य में परचून वह किराने की दुकान 28 मई को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे और ऑटो मोबाइल की दुकान भी इसी अवधि में खोलने की छूट दी गई है।

कोविड कर्फ्यू के दौरान सीमेंट और सरिया की दुकानों को छूट दी गई है भवन निर्माण से जुड़े सीमेंट सरिया और दुकान कर्फ्यू के दौरान नियमित रूप से सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक खुली रहेगी इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग, बिजली उत्पादन, पोषण और वितरण इकाइयां व सेवाएं पेट्रोल पंप एलपीजी पेट्रोलियम व गैस खुदरा व भंडारण आउटलेट पूरे समय तक खुले रहेंगे।राज्य में इंटर स्टेट बस टैक्सी व अन्य निजी वाहन सेवाएं संचालित रहेंगी लेकिन बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ बस ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर के पास 72 घंटे पूर्व की rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट होने अनिवार्य है। इसके अलावा राज्य में शराब की दुकानें अभी बंद रहेंगी। रेस्टोरेंट वह होटल व होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।

Share This Article