देहरादून लॉकडाउन के बीच नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जी हां अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग श्रेणी के खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 हफ्ते में शुरू करने जा रहा है जिसकी तैयारी आयोग ने कर ली है।
आपको बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते आयोग ने 23 मार्च को तीन अलग-अलग विज्ञप्तियों में लगभग 1500 पदों के आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था लेकिन अब युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। समूह ग श्रेणी में कई पदों पर भर्ती निकलने वाली है जिसकी चयन प्रक्रिया जल्द शुरु की जाएगी। चयन आयोग ने लगभग दो हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
पशुधन प्रसार अधिकारी, प्रदर्शक व निरीक्षक रेशम, जूनियर इंजीनियर सिविल और विभिन्न विभागों में इंटरमीडिएट स्तर के डाडा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक, सह डाटा एंट्री ऑपरेटर ।