Highlight : उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, नए साल में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, ये है कैलेंडर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: युवाओं के लिए अच्छी खबर, नए साल में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, ये है कैलेंडर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: लंबे समय से नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए प्रस्तावित भर्तियों की लिखित परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) नए साल में 2500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

छह हजार से अधिक पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आयोग ने नए साल के लिए लिखित परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। इस साल होने वाली एलटी शिक्षक के 1431 पदों की परीक्षा अप्रैल में होगी। चयन आयोग के अध्यक्ष एस. राजू ने बताया कि 2020 में आयोग की ओर से 4589 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई। कोरोना चलते 942 पदों की परीक्षाएं ही आयोजित हो पाई है।

2021 में छह हजार से अधिक पदों की परीक्षाएं ली जानी है। आयोग की ओर से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षाएं भी शुरू की गई हैं। एलटी शिक्षक के 1431 पदों की परीक्षा अप्रैल में, आबकारी एवं प्रवर्तन सिपाही के 127 पदों की परीक्षा 10 जनवरी, कनिष्ठ अभियंता के 252 पदों की 10 जनवरी होगी। मार्च में लेखा लिपिक के 142 पदों और वैयक्तिक सहायक के 158 पद, कनिष्ठ सहायक के 746 पदों की मई, स्नातक स्तरीय 854 पदों की मई और वन दरोगा के 316 पदों की भर्ती परीक्षा जून में प्रस्तावित की गई है।

Share This Article