Dehradun : उत्तराखंड : युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन विभागों में निकली भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन विभागों में निकली भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
government-jobs

cm pushkar singh dhami

देहरादूनः बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत तीन भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमे पदनाम राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक व अन्य के पदों पर सीधी भर्ती, पदनाम मत्स्य निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती और पदनाम गन्ना पर्यवेक्षक व अन्य के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

उत्तराखंड सहकारिता विभाग के अंतर्गत राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक के 64 पद, सहायक विकास अधिकारी सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 के 6 पद, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीज परीक्षण सहायक के दो रिक्त पदों और फार्म पर्यवेक्षक के एक पद पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों के लिए उम्र 21 साल से 43 साल है। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को की जाएगी। शैक्षिक योग्यता अर्थशास्त्र, कृषि, वनस्पति विज्ञान, कृषि में डिप्लोमा आदि अलग-अलग पदों के अनुसार। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अनुमानित लिखित परीक्षा का समय अगस्त 2022 है।

Share This Article