Highlight : उत्तराखंड: रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां से इस दिन से चलेगी ट्रेन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, यहां से इस दिन से चलेगी ट्रेन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रामनगर: रेलवे की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए 05056/05055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 11 अप्रैल से 30 जून के मध्य किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रामनगर से 7.50 बजे प्रस्थान करेगी।

काशीपुर से 8.25 बजे, बाजपुर से 8.43 बजे, लालकुआॅ से 9.47 बजे, पंतनगर से 10.05 बजे, किच्छा से 10.17 बजे, बहेड़ी से 10.35 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बरेली सिटी से 11.43 बजे, बरेली जं. से 11.58 बजे, दूसरे दिन बदायॅू से 12.40 बजे, उझानी से 12.58 बजे, सोरों शूकरक्षेत्र से 1.28 बजे, कागसंज से 2.02 बजे, सिकन्दरा राव से 2.24 बजे, हाथरस सिटी से 2.57 बजे, मथुरा कैंट से 4.00 बजे, मथुरा जंक्शन से 4.10 बजे, अछनेरा से 5.00 बजे तथा ईदगाह आगरा जंक्शन से 5.50 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 6.55 बजे पहुंचेगी।

जबकि वापसी यात्रा में 05055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक विशेष रेल 12 अप्रैल से 30 जून, 2021 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आगरा फोर्ट से 8.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा जं. से 8.56 बजे, अछनेरा से 9.40 बजे, मथुरा जं. से 10.50 बजे, मथुरा कैंट से 11.05 बजे, हाथरस सिटी से 11.45 बजे, दूसरे दिन सिकन्दरा राव से 00.20 बजे, कासगंज से 1.05 बजे, सोरों शूकरक्षेत्र से 1.24 बजे, ऊझानी से 1.52 बजे, बदायॅू से 2.05 बजे, बरेली जंक्शन से 3.5 बजे, बरेली सिटी से 3.20 बजे, इज्जतनगर से 3.38 बजे, बहेड़ी से 4.13 बजे, किच्छा से 4.34 बजे, पंतनगर से 4.51 बजे, लालकुआॅ से 5.20 बजे, बाजपुर से 6.10 बजे और काशीपुर से 6.35 बजे छूटकर रामनगर 7.20 बजे पहुचेंगी। इस गाडी में एस.एल.आर.डी. के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

Share This Article