Big News : उत्तराखंड: पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर, हर जिले में लागू होगा ये नियम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर, हर जिले में लागू होगा ये नियम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देेहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अधिकारियों से स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर पहली आईआरबी की बटालियन तैनात की जाएगी। इसके साथ ही पांच पुलिस लाईनों के जीर्णोद्धार के लिए भी योजना बनाई गई है। कहा कि मई माह से सभी जनपदों में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू होगी।

डीजीपी ने कहा कि नए पुलिस मुख्यायल को लेकर भी भूमि तलाश की जाएगी, जिससे नया पुलिस मुख्यालय बनेगा। राज्य में एंटी ड्रग पॉलसी बनाई जाएगी। 25 हजार किलोमीटर हाइवे के लिए 100 वाहनों की सैद्धान्तिक सहमति मिल चुकी है।

पुलिस सिपाहियों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ मुकदमा दर्ज ना किये जाने, दुर्घटनाओं पर नकेल कसे जाने में नाकाम रहने वाले जनपदों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Share This Article