Big News : Uttarakhand Global Investors Summit-2023 सोशल मीडिया पर छाया, हैशटैग 12 घंटों तक करता रहा ट्रेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Global Investors Summit-2023 सोशल मीडिया पर छाया, हैशटैग 12 घंटों तक करता रहा ट्रेंड

Yogita Bisht
2 Min Read
Uttarakhand Global Investors SUMMIT 2023

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुक्रवार को पीएम मोदी ने शुभारंभ किया था। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट शुक्रवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा। एक्स पर #ModiInUKInvestorSummit और #DestinationUttarakhand 12 घंटे तक ट्रेंड करता रहा।

सोशल मीडिया पर छाया Global Investors Summit-2023

FRI देहरादून में शुक्रवार से शुरु हुए उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की धूम वैश्विक व्यापारिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी छाई रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #ModiInUKInvestorSummit नंम्बर वन पर ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही #DestinationUttarakhand भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहा।

लगातार बनी रही हैशटैग की ट्रेंडिंग 12 घंटों तक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ना सिर्फ हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। बल्कि खास बात ये है कि इन हैशटैग की ट्रेंडिंग 12 घंटों तक लगातार बनी रही। उत्तराखण्ड के साथ ही देश की बड़ी हस्तियों और उद्योग समूहों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मस पर इस इन्वेस्टर्स समिट के पक्ष में अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए ट्रेंड को अपना समर्थन दिया।

पहले दिन हुए 44 हजार करोड़ रूपए के एमओयू साइन

देहरादून में आयोजित निवेशक सम्मेलन में देश के साथ विदेशी उद्योग समूहों के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। उत्तराखण्ड में इतने बड़े स्तर पर पहली बार सीएम धामी के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जो और भी खास तब बन गया जब समिट के पहले दिन ही 44 हजार करोड़ रूपए के इन्वेस्टमेंट एमओयू की ग्राउंडिंग हो गई। निवेश के माध्यम से उत्तराखण्ड के विकास को जो नई गति मिलने की उम्मीद है उसमें इन्वेस्टर्स समिट पहले दिन खरा उतरा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।