Highlight : उत्तराखंड : तीन दिन से लापता थी युवती, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : तीन दिन से लापता थी युवती, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
hanging suicide

body found hanging from tree in forest

पुरोला: तीन दिन पहले हुडोली से एक युवती लापता हो गई थी। तब से ही उसकी खोज की जा रही थी। उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकी मिली है। परिजनों ने पांणी गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस को तहरीर भी दी है। राजस्व पुलिस ने अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने तहरीर में कहा है कि पांणी गांव निवासी नवनीत युवती को बहला-फुसलाकर कर 20 नवंबर को अपने साथ ले गया था। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन से खोजने के बाद मंगलवार की दोपहर गांव के एक युवक ने बेणाई गांव के पास जंगल में युवती लाश पेड़ से लटकी देखी।

हुडोली राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसकी शिनाख्त लापता युवती के रूप में की गई। जिसके आधार पर अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Share This Article