Haridwar : उत्तराखंड: गंगा का जलस्तर बढ़ा, बहा ले गई क्रेन और निर्माण सामग्री   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: गंगा का जलस्तर बढ़ा, बहा ले गई क्रेन और निर्माण सामग्री  

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cranes washed away and construction materials

cranes washed away and construction materials

हरिद्वार: पहाड़ों में लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। शुक्रवार को यहां चंडी घाट पुल के पास निर्माण सामग्री और क्रेन गंगा बह गई। जिस वहज से यहां निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। लिगातार बारिश के कारण जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में गंगा किनारे निर्माध करना खतरे से खाली नहीं है। साथ ही नदी किनारे रहने वालों को भी अलर्ट किया गया है।

पछले दस वर्षों के दौरान मई महीने में 24 घंटों में कभी इतनी ज्यादा बारिश नहीं हुई। यह मई माह में आज तक के ओवरऑल रिकॉर्ड से कुछ मिमी ही कम रही। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक राजधानी क्षेत्र में बारिश होती रही। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम साढ़े पांच से गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के दौरान कुल 73 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Share This Article