Chamoli : उत्तराखंड : Facebook पर हुई दोस्ती, सहेली से मिलने बिजनौर पहुंची 16 साल की ये लड़की - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : Facebook पर हुई दोस्ती, सहेली से मिलने बिजनौर पहुंची 16 साल की ये लड़की

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार: फेसबुक पर दो लड़कियों की दोस्ती इस कदर गहरी हुई कि अपनी सहेली से मिलने एक लड़की कर्णप्रयाग से बिजनौर के कीरतपुर पहुंच गई। किरतपुर की युवती ने अपनी कर्णप्रयाग की सहेगी को बुलाया और वो कर्णप्रयाग से लॉकडाउन में सब्जी के ट्रक में छिपकर किरतपुर पहुंच भी गई। कुछ दिन सहेली के घर पर ही रही। इसका खुलासा तब हुआ, जब उसे कीरतपुर के लोग वापस छोड़ने आ रहे थे। उनको उत्तराखंड पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर पकड़ लिया। कोटद्वार पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करने के बाद उसे वापस कर्णप्रयाग भेज दिया है।

बुधवार सुबह यूपी के जिला बिजनौर के किरतपुर से कुछ लोग यूपी उत्तराखंड बॉर्डर दिल्ली फार्म चैक पोस्ट पहुंचे और बिना इजाजत बॉर्डर पार करने लगे। जिससे बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड और यूपी की पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने जो कहानी सुनाई उसे सुनकर दोनों राज्यों की पुलिस दंग रह गई। किरतपुर बिजनौर निवासी युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की कर्णप्रयाग की किशोरी से दोस्ती हो गई।

इसके बाद 16 साल की लड़की आठ मई को ट्रक में छिपकर किरतपुर पहुंच गई। लड़की के कुछ दिन घर पर रहने के बाद किरतपुर की युवती के घर वालों को इस बात का पता चला तो किशोरी को वापस भेजने की योजना बनाई। बुधवार को किशोरी को साथ लेकर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर दिल्ली फार्म के नजदीक पहुंचे और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने लगे तभी पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

Share This Article