Dehradun : उत्तराखंड : पार्टी से निलंबित पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सौंपा जवाब, कही ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पार्टी से निलंबित पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सौंपा जवाब, कही ये बात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bjp uttarakhand

Bjp uttarakhand

 

देहरादून: भाजपा से निलंबित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखी राम जोशी ने अपना जवाब पार्टी महामंत्री कुलदीप कुमार को सौंप दिया है। उनको प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया था। जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पदमुक्त करने की मांग को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिया था।

लाखी राम जोशी ने जवाब देने के बाद फिर से अपनी बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि जिस मामले का संज्ञान हाईकोर्ट ले रहा हो, ऐसे मामले में पार्टी कार्रवाई ताक करनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो पार्टी आलाकमान से मामले का संज्ञान लेने की बात कही थी। इसमें अनुशासनहीतना जैसी कोई बात नहीं है।

अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब जोशी पर निष्कासन की तलवार लटक गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो, उन्हें पार्टी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। आज उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया है।

Share This Article