रुद्रप्रयाग: वन विभाग फायर सीजन में जंगले की आग से जंग जीतने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए रुद्रप्रयाग वन प्रभाग ने कुछ अलग तरह की तैयारी की है। वन विभाग ने फिल्मों के डायलाॅग के सहारे लोगों को जागरूक करने का प्लान बनाया है। इसके लिए बाकायदा पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं। इन पोस्टरों में सोल फिल्म के गब्बर से लेकर नाना पाटेकर और सोनाक्षी सिन्हां के फिल्मों के डायलाॅग के पोस्टर तैयार किए गए हैं।
फिल्म शोले में गब्बर सिंह का डायलॉग अरे ओ सांभा कितना ईनाम रखे हैं सरकार हम पर की तर्ज पर जंगल में आग लगाने पर सरकार कितना जुर्माना रखे है का पोस्टर बनाया गया है। इस पोस्टर को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। वन विभाग हर साल लोगों को जंगलों में आग नहीं लगाने के लिए जागरूक करता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए ऐसा नहीं किया जा रहा है।
इसके अलावा एक और डायलाॅग लिखा गया है आग सिर्फ तीन कारणों से लगती है। लापरवाही, लापरवाही और सिर्फ लारवाही। साथ ही नाना पाटेकर के मशहूर डायलाॅग को भी अपनी तरह से तैयार किया गया है। इसमें लिखा गया है…आ गए जंगल की आग का तमाशा देखने, तमाशा मत बनाओ, वनाग्नि की सूचना तत्काल वन विभाग के कंट्रोल रूम को दो।