Haridwar : उत्तराखंड : कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में पहली गिरफ्तारी, यहां से पकड़ा गया आरोपी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में पहली गिरफ्तारी, यहां से पकड़ा गया आरोपी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हरिद्वार: हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। यह मामला काफी चर्चाओं में भी रहा था। फर्जीवाड़े के दो आरोपियों को कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। इस मामले की जांच कर रही एसआईअी ने नलवा लैब से जुड़े कर्मचार को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आशीष नलवा नाम का लैब में काम करता था। बताया जा रहा है कि नलवा लैब टेस्टिंग के लिए मैन पावर और अन्य सामान उपलब्ध कराया था। साथ ही कोरोना टेस्ट से सबंधित डाटा फीडिंग का काम भी करता था। माना जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस कुछ और बड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

कुंभ में कोरोना जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ था। जांच के नाम के पर जिला लोगों के मोबाइल नंबर दिए गए थे, उन लोगों ने भी कोरोना जांच कराई ही नहीं थी और ना वो लोग कुंभ में हरिद्वार आए थे। इसके बाद जब जांच आगे बढ़ी तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसकी जांच चल रही है।

Share This Article