Highlight : उत्तराखंड : सताने लगा बर्ड फ्लू का डर, यहां मरे मिले 4 कौवे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सताने लगा बर्ड फ्लू का डर, यहां मरे मिले 4 कौवे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
4 crows found dead kotdwar

4 crows found dead kotdwar

कोटद्वार: कोरोना के बीच देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। हालांकि उत्तराखंड में अब तक ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन कौओं के मरने का सिलसिला जारी है। देहरादून के बाद अब कोटद्वार में भी कौवे मरे हुए पाए गए हैं। उनको जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित लैब में भेजा गया है।

कोटद्वार में चार कौवे मृत पाये जाने से लोगों में डर बैठ गया है। सूचना मिलने पर प्रशासन और पशु पालन विभाग ने आनन-फानन में सभी मृत कौओं को कब्जे में लेकर सैम्पल जांच के लिए भेज दिये हैं। देवी रोड स्थित नाले में चार कौओं के मृत पाये जाने की जानकारी लोगों द्वारा पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गयी। उप जिलाधिकारी का कहना है कि मृत पाये गये पक्षियों के को आवश्यक जांच के लिए भेजे जा रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा ये पक्षी बर्ड फ्लू के शिकार हुए हैं या अन्य किसी बीमारी के कारण मरे हैं।

Share This Article