देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत किसानों का धान नहीं खरीदे जाने और बकाया भुगतान नहीं होने के कारण सरकार के खिलाफ एक दिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार उनकी बातें सुनने और मदद के लिए तैयार नहीं है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड में किसानों का धान बड़ी मात्रा में खरीद की प्रतीक्षा कर रहा है। सरकार ने खरीद के काफी समय पहले बंद कर दी है। एफसीआई के खरीद केन्द्र दूर हैं।
वो धान खरीद का बहाना बना रहे हैं। मजबूर किसान औने-पौने दामों पर राइस मिलर के पास अपना धान बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। यह मजबूरी उनकी राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण है। राज्य सरकार के इस रवैये के खिलाफ मैं, अपने देहरादून स्थित आवास पर चारधाम स्थित मंदिर के नीचे सांकेतिक उपवास पर बैठा हूं।