Dehradun : उत्तराखंड : मिल गया लापता फौजी, कश्मीर से छुट्टी पर आ रहा था जवान, यहां इस हालत में मिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मिल गया लापता फौजी, कश्मीर से छुट्टी पर आ रहा था जवान, यहां इस हालत में मिला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
indian Army

indian Army

देहरादून : जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आ रहे एक फौजी संदिग्ध हालातों में दून से लापता हो गए था जो शिवरात्रि के दिन मिल गए हैं। परिवार वालों ने भगवान शिव और मदद करने वालों को धन्यवाद अदा किया है। आपको बता दें कि लापता जवान देहरादून आईएसबीटी से लापता हुआ था। फौजी के परिवारवालों ने आइएसबीटी पुलिस चौकी में जवान की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लापता जवान अब मिल गया है। इसकी जानकारी फौजी के परिजनों और दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

indian Army

 

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर के रजौरी में तैनात 24 वर्षीय फौजी भजन सिंह मूल रूप से पैठाणी पौड़ी के रहने वाले है जो कि जो तीन फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। वह 7 फरवरी को देहरादून पहुंचे और आईएसबीटी से लापता हो गए थे लेकिन जब उन्होंने परिवार वालों को काफी देर तक फोन नहीं किया तो परिवार वाले घबरा गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट आईएसबीटी चौकी में दर्ज कराई। बता दें कि फौजी के स्वजनों ने राज्यमंत्री धन सिंह रावत से संपर्क कर उनको भी आपबीती सुनाई थी। मंत्री ने भी पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तुरंत तलाश करने को कहा था। पुलिस ने भजन सिंह की तलाश में आइएसबीटी के अंदर के कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे लेकिन वो अब हरिद्वार में मिले हैं। परिवार वालों ने उनकी हरिद्वार की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वो ठीक दिख रहे हैं। वहीं परिवार वालों ने मदद करने वालों का धन्यवाद अदा किया है.

Share This Article