नैनीताल (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड के नैनीताल में शराब की दुकान पहले दिन खुलने के समय शराब के ग्राहक भारी बरसात और ओलावृष्टि के बावजूद लाइन में डटे रहे। भीषण ओलावृष्टि भी शराबियों का हौसला न डिगा सकी।
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में मॉल रोड स्थित शराब की दुकान के अनुज्ञापि बदल गए। दुकान और सामान का हस्तांतरण सोमवार को नहीं हो सका इसलिए आज सवेरे दुकान खुली। सवेरे सात बजे सारी शराब की अन्य दुकानों की तरह ये दुकान भी खुली। यहां भी बांकी दुकानों की तरह सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो लाइन लगी। मौसम ने धीरे से करवट बदली और बरसात के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई।
शराब के शौकीनों के लिए एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई थी। अगर वो हटते तो शराब मिलना मुश्किल और खड़े रहते तो चोटिल होने के साथ भीगकर बीमार होने की संभावनाएं। ऐसे में शौकीनों ने खड़े होकर इस प्राकृतिक आपदा से निबटना ज्यादा सुखद समझा। मौसम की बेरुखी के बावजूद साभि शौकीनों को शराब उपलब्ध हो गई, लेकिन भीगने के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं मिल सकी ।