Dehradun : उत्तराखंड : इन 21 IAS और 5 IPS की लगी चुनाव ड्यूटी, यहां देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : इन 21 IAS और 5 IPS की लगी चुनाव ड्यूटी, यहां देखें लिस्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bal Mayank Mishra

Bal Mayank Mishra

देेहरादून: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इन चुनावों को संपन्न कराने के लिए राज्य के 21 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। आज दिल्ली में सभी अफसरों को चुनाव आयोग की ओर से ब्रीफ किया जाएगा, जिसके बाद इनको अलग-अलग राज्यों में तैनात कर दिया जाएगा। ब्रीफिंग दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। हालांकि राज्य सरकार कुछ अधिकारियों को रोकने का भी प्रयास कर रही है।

राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि पांच विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के नाम भी तय कर दिए हैं। चुनावों में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उत्तराखंड के 21 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों को नामित किया गया है, जिनकी तीन मार्च को नई दिल्ली में ब्रीफिंग की जाएगी, जिसके लिए आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को पत्र भेजकर अवगत कराया है।

इनकी IAS की लगी चुनाव में ड्यूटी
एल फनाई, आर मीनाक्षी सुंदरम, डी सेंथिल पांडियन, सचिन कुर्वे, शरदचंद्र, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, हरि चंद्र सेमवाल, विनोद प्रसाद, वी षणमुगम, डॉ. आर राजेश कुमार, दीपेंद्र कुमार चैधरी, डॉ. नीरज खैरवाल, विनोद कुमार सुमन, सविन बंसल, रणवीर सिंह चैहान, युगल किशोर पंत, बाल मयंक मिश्रा, रामबिलास यादव, डॉ. अहमद इकबाल, नितिन सिंह भदौरिया।

ये हैं पांच IPS अफसर
पीवीके प्रसाद, अमित सिन्हा, अजय प्रकाश आयुष्मान, केवल खुराना और मुख्तार मोहसिन।

Share This Article