Election Result : Uttarakhand Election 2024 : टिहरी सीट पर क्या टूटेगा राजशाही का तिलिस्म ?, या निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे उलटफेर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Election 2024 : टिहरी सीट पर क्या टूटेगा राजशाही का तिलिस्म ?, या निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे उलटफेर

Yogita Bisht
3 Min Read
टिहरी सीट परिणाम

उत्तराखंड टिहरी सीट इस लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बनी हुई है। टिहरी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। जहां बीजेपी के माला राज्य लक्ष्मी शाह ने चुनाव लड़ा तो वहीं कांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला औक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ा है। चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे चल रही है।

टिहरी सीट पर क्या टूटेगा राजशाही का तिलिस्म ?

टिहरी सीट को लेकर एक ही बात सभी के मन में है कि क्या इस बार राजशाही का तिलिस्म टूटेगा या फिर मिथक को तोड़ते हुए एक बार फिर माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद बनेगी। अभी तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक टिहरी में बीजेपी प्रत्याशी को निर्दलीय प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं। फिर भी भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह आगे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या इस बार मिथक टूटेगा या फिर राजशाही का तिलिस्म जारी रहेगा।

कुछ ही देर में सामने आएगा टिहरी का रिजल्ट

हॉट सीट टिहरी लोकसभा सीट  पर सबसे पहले परिणाम आने वाला है। कुछ ही देर में टिहरी सीट का रिजल्ट आ जाएगा। करीब डेढ़ घंटे बाद दो बजे तक टिहरी लोकसभा सीट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे समय गुजर रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही हैं। ।

टिहरी सीट पर 11 बार जीता राजशाही परिवार

टिहरी सीट की बात करें तो ये राजशाही परिवार का तिलिस्म ही है जिसके प्रभाव के कारण टिहरी सीट पर राजशाही परिवार 17 लोकसभा चुनावों में 11 बार जीता है। स्वतंत्रता के बाद अब तक 17 लोकसभा चुनाव में 11 बार राजशाही परिवार ने जीत हासिल की है। 1952 में पहली बार में इस सीट पर राज परिवार की कमलेंदुमति शाह निर्दलीय चुनाव जीती थीं।

राजशाही परिवार से मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962 और 1967 के लोकसभा चुनावों में जीते। मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस से ये चुनाव लड़े थे।1991 में मानवेंद्र ने शाह ने भाजपा ज्वाइन कर ली। जिसके बाद 1991 से 2004 तक हुए पांच आम चुनावों में मानवेंद्र शाह भाजपा से लगातार जीते। बता दें कि टिहरी सीट से आठ बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड राजशाही परिवार के मानवेंद्र शाह के नाम ही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।