Highlight : उत्तराखंड: बंगाली समाज को कलंकित करने वाला था पूर्वी पाकिस्तान शब्द :अजय भट्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: बंगाली समाज को कलंकित करने वाला था पूर्वी पाकिस्तान शब्द :अजय भट्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ajay bhatt

ajay bhatt

गदरपुर: केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा गदरपुर पहुंच गई है। गदरपुर में कार्यकर्ताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया। अजय भट्ट ने कहा कि उनकी पार्टी ने बंगाली समाज से जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह बंगाली समाज को कलंकित करने वाला शब्द था।

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिस तरह से अफगानिस्तान के हालात हैं, भारत सरकार ने वहां फंसे हर भारतीय नागरिक को और अन्य देशों के नागरिकों को भी निकालने का काम शुरू किया है। वहां फंसे उत्तराखंडियों को हर हाल में वापस लाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्रों पर पूर्वी पाकिस्तान शब्द लिखा हुआ था, उसको समाप्त करने का फैसला किया है। यह शब्द हर बंगाली युवा और युवती के लिए कलंक जैसा था। स्कॉलरशिप में लगने वाले जाति प्रमाण पत्रों में इस तरह का शब्द पूरी तरह गलत था, जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हटाने का फैसला लिया है।

Share This Article