Big News : उत्तराखंड : मां के सामने उसके दो 2 साल के मासूम को कुचल गया डंपर, मौत से मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : मां के सामने उसके दो 2 साल के मासूम को कुचल गया डंपर, मौत से मचा कोहराम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
accident in lalkuan

accident in lalkuanनैनीताल : लालकुआं में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे दो साल के मासूम की मां के सामने तड़पकर मौत हो गई। इस घटना से सबका दिल दहल गया। जिस किसी ने मासूम का शव देखा उसके रोमटे खड़े हो गए। जी हां बता दें कि मामला लालकुआं के गौला निकासी गेट के पास का है जहां डंपर ने दो साल के मासूम की जान ले ली। मां के सामने दो साल के मासूम को डंपर ने कुचल दिया। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मां पिता का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवा दोपहर करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि लालकुआं में निकासी गेट के समीप गोला श्रमिक पप्पू सक्सेना का बेटा मुन्ना उम्र 2 वर्ष खेल रह था। मां सामने काम कर रही थी। तभी रेता खाली कर वापस आ रहे डंपर ने बच्चे को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोग बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से मृतक के परिजनों और आस पास के लोगों में आक्रोश हैं। लोगों ने हंगामा कर जाम लगा दिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। वहीं पुलिस ने मौके से डंपर चालक को गिरफ्तार किया। जानकारी मिली है कि डंपर स्टोन क्रशर में रेता खाली कर वापस अपने पार्किंग स्थल पर आ रहा था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के समय बच्चे की मां घटनास्थल से करीब 5 फीट की दूरी पर नल में कपड़े धो रही थी।

मां के सामने उसके दो साल के मासूम को डंपर ने कुचल दिया। इस घटना से मां का रो रोकर बुरा हाल है।

Share This Article