ऋषिकेश: ऋषिकेश में चैंकाने वाला मामला सामने आया है। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल में खड़ी बस वहां से अचानक गायब हो गई। बस मालिक ने काफी खोजबीन के बाद भी जब बस का पता नहीं चला तो, उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की। जांच में जो तथ्य प्रारंभिक जांच में सामने आये हैं। उसके बाद पुलिस और बस मालिक हैरान है।
बस चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बस का चालक ही निकला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फलसुका गांव डांडी रानीपोखरी निवासी चैतन्य प्रसाद पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उन्होंने सतीश नाम के एक व्यक्ति को चालक नियुक्त किया था।
बस चालक सतीश से उसकी आइडी नहीं ले पाये और ना ही उसका सत्यापन करा पाये थे। इस बीच सोमवार को करीब तीन बजे सतीश बस अड्डे से उनकी बस को लेकर फरार हो गया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।