Highlight : उत्तराखंड: पुलिस को दोहरी सफलता, एक साथ दो मामलों का खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस को दोहरी सफलता, एक साथ दो मामलों का खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : पुलिस के लिए रविवार का दिन कामयाबी भरा रहा, पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना है मुखानी थाना क्षेत्र की जहां पर ऊंचापुल के रहने वाले जगदीश गुरुरानी को 2 लोग सम्मोहन करके जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मेहनत और सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है।

इनके पास से जेवरात भी बरामद किये गए हैं, एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि इनके द्वारा घटना में बाइक का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें पुलिस का स्टिकर भी लगाया गया था यह बड़े प्रोफेशनल अपराधी हैं, जिनके खिलाफ देहरादून और बरेली में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

वही टीपी नगर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस को कली नकली शराब की बोतलें और आबकारी विभाग का होलोग्राम भी मिले है, इनका एक साथी जो कि बाजपुर का रहने वाला है वो अब भी फरार चल रहा है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Share This Article