Dehradun : उत्तराखंड: DM ने जारी किया VIDEO, गाइडलाइन का करें पालन, वरना होगा एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: DM ने जारी किया VIDEO, गाइडलाइन का करें पालन, वरना होगा एक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

 

देहरादून: डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनहोंने आज शाम 7 बजे से देहरादून जिले में कोविड-19 कर्फ्यू शुरू हो जाएगा, जो अगले सप्ताह सोमवार तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति सुचारू रहेगी। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि अपने घरों में ही रहे। बेवजह घरों से बाहर ना निकलें।

वीडियो में उन्होंने साफर्तार पर कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील भी की है कि केवल जरूरी कार्यों से ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जिल लोगों को किसी तरह की मेडिकल की समस्या हो या फिर कोरोना जांच करानी हो, वो घर से निकल सकते हैं। घर से बाहर निकलने के लिए गलत बहाने और झूठ का सहारा लेने वालों पर कार्रवाई होगी।

Share This Article