Highlight : उत्तराखंड: ऑक्सीजन सप्लाई पर DM खुद रख रहे नजर, एक दिन में दो बार पहुंच रहे टैंकर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: ऑक्सीजन सप्लाई पर DM खुद रख रहे नजर, एक दिन में दो बार पहुंच रहे टैंकर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
dheeraj barbyal nainital dm

dheeraj barbyal nainital dm

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल ने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऑक्सीजन का मैनेजमेंट देखना एक बड़ी चुनौती है. क्योंकि पूरे कुमाऊं को हल्द्वानी से ही ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. डीएम के मुताबिक उन्होंने शासन से यह अनुरोध किया था कि दिन में दो बार ऑक्सीजन के टैंकर मिल जाए तो ऑक्सीजन की समस्या का निदान हो सकता है.

उन्होंने बताया कि उनकी इस मांग को शासन ने गंभीरता पूर्वक लिया और इस बात को मान लिया है कि हर दिन 2 टैंकर ऑक्सीजन हल्द्वानी आएंगे. इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में भी एक ऑक्सीजन का प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे काफी हद तक ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी. जिलाधिकारी के मुताबिक इस समय लगभग 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हो रही है, जो उन्हें रोजाना मिल रही है.

Share This Article