Haridwar : उत्तराखंड : नेता जी बोले : फोटो मास्क में थोड़े खिंचवाएंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नेता जी बोले : फोटो मास्क में थोड़े खिंचवाएंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

 

रुड़की : सिविल लाइन स्थित जिला पंचायत अतिथि गृह में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। डाक बंगला जिला पंचायत अतिथि गृह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कई बड़े भाजपा के नेताओं ने शिरकत की।

ख़ुशी मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे थे। इन नेताओं ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क का ही उपयोग किया। तस्वीरों को देखकर लगता है की कानून सिर्फ आम लोगों के लिए ही नियम बने हैं। आम लोगों पर तुरंत मिकदमा लिख जाता है, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में फ़ोटो खिंचवाने के लिए मास्क नहीं पहना है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए पर बड़ा सवाल बनता है कि वो खुद कार्यक्रम में ना तो मास्क लगाते या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर। अब देखना यह होगा की भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Share This Article