Highlight : उत्तराखंड : आरोपी की ऑडी कार से कोर्ट पहुंचा जज, हुई बड़ी कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आरोपी की ऑडी कार से कोर्ट पहुंचा जज, हुई बड़ी कार्रवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

नैनीताल:- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को मसूरी तक अपनी सरकारी गाड़ी की जगह निजी ऑडी कयू7 कार से जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मंगलवार 22 दिसंबर को उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार, रजिस्ट्रार जर्नल द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि प्रशांत जोशी मसूरी में कैम्प कोर्ट में हिस्सा लेने सोमवार और मंगलवार को अपने सरकारी वाहन संख्या यू.के.07जी.के.3333 की जगह निजी ऑडी कयू7 कार संख्या यू.के.07 ए.जे.9252 से गए। ऑडी कार के स्वामी केवल कृष्ण सोइन हैं जबकि कार में संभवतः गलत कृत्यों को छुपाने के लिए जिला जज का बोर्ड लगाया गया था. कार के स्वामी केवल कृष्ण सोइन के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत एफआईआर देहरादून में दर्ज है। आरोपी ने उस एफआईआर को क्वेश(खारिज)करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। जिला जज का बोर्ड लगी ऑडी कार को मसूरी में उच्च न्यायालय गेस्ट हाउस के आगे खड़ा किया गया था जहां कैम्प कोर्ट अमूमन लगता है। आर्डर में कहा गया है कि जिला जज प्रशांत जोशी का ये कदम अनुशासनहीनता दर्शाता है। ये उत्तराखंड कर्मचारी आचरण नियमावली के रूल 3(1), 3(2)और 30 का उल्लंघन है।

रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल के ऑर्डर में ये भी कहा गया है कि सस्पेंड जज प्रशांत जोशी को इस काल में आधी तनख्वाह दी जाएगी। कहा गया है कि ये धनराशि उन्हें अपनी बेगुनाही का लिखित प्रमाणपत्र देने पर ही मिलेगी। उन्हें इस काल में रुद्रप्रयाग के जिला जज मुख्यालय से अटैच किया गया है और उन्हें उच्च न्यायालय की अनुमति के बगैर स्टेशन छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी गई है ।

Share This Article