देहरादून : नजीबाबाद-कोटद्वार जाते हुए नहर वाली रोड पर एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गयी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए। इस दौरान वहां से उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक अनीता उप्रेती गुजर रही थीं। उन्होंने दुर्घटना में घायल दोनों बाइक सवारों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। मोटर साइकिल किसी भी सवारी ने हेहमट नहीं पहन रखा था। नजीबाबाद के पास नहर वाली रोड में दो मोटसाइकिलों की भिड़ंत में घायल को 108 आकस्मिक सेवा के माध्यम से नजीमाबाद अस्पताल भेजा गया।