Dehradun : उत्तराखंड: DIG की कार्रवाई, हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: DIG की कार्रवाई, हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh
देहरादून: डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आईएसबीटी चौकी भारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, निवासी इंतजार हुसैन मेहूंवाला ने डीआइजी के पास जाकर शिकायत की कि, आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने पर्याप्त आधार होते हुए विलम्ब से व समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। उलटा विपक्षी से समझौते के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।

मामले की अपने स्तर पर जांच कराने के बाद डीआईजी गढ़वाल नीरु गर्ग द्वारा प्रथम दृष्टया पाया कि मेडिकल रिपोर्ट व फोटोग्राफ्स से पीड़ित को गम्भीर चोट लगी है। उन्होंने मामले में धाराओं का अल्पीकरण किया जाने की बात को सही पाया है। उन्होंने चौकी स्तर पर बरती जाने वाली लापरवाही को गम्भीरता से लिया और आईएसबीटी चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करने के निर्देश एसएसपी देहरादून को दिये।

उपरोक्त प्रकरण की जांच एसपी सिटी देहरादून के सुपुर्द कर थाना प्रभारी पटेल नगर/चौकी प्रभारी आईएसबीटी का उत्तरदायित्व निर्धारण करने के साथ ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर समुचित धाराओं में अभियोग की विवेचना कर 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की गयी है।

Share This Article