Dehradun : आखिर किसने उत्तराखंड के डीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, 6 टीमें करेंगी खुलासा, यहां से जुड़े तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आखिर किसने उत्तराखंड के डीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, 6 टीमें करेंगी खुलासा, यहां से जुड़े तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dgp ashok kumar

dgp ashok kumar

देहरादून : उत्तराखंड में अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें साइबर ठगोंर द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उन्हीं के परिचितों से पैसे मांगे गए हैं लेकिन पुलिस विभाग सकते में तब आया जब उनके चीफ यानी कि डीजीपी की फेसबुक आईडी फर्जी बनाकर पैसे मांगे गए। वहीं इस मामले का 6 टीमें खुलासा करेंगी।

बता दें कि बीते दिन सोमवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फेक आईडी बनाकर पैहे मांगे गई थी जिससेें पैसे मांगने की शिकायत सम्बन्धी प्राथमिकी कोतवाली देहरादून में दर्ज की गई। पुलिस जांच में प्राथमिक तौर पर पाया गया अभियुक्त प्रोफेशनल साईबर अपराधी हैं जिनका कनेक्शन बिहार, झारखण्ड तथा राजस्थान सेे है। आज वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में 06 टीमें बनाई गई है जो कि इस प्रकरण की जांच करेंगी। साथ ही इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की गई, जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर लिया जायेगा। साथ ही समस्त जनपद प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि उनके जनपदों में रजिस्टर साईबर क्राईम से सम्बन्धित समस्त केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, इसके लिये अगर अन्य राज्यों में टीमों को भेजना पडे तो वह कार्यवाही की जाए।

Share This Article