देहरादून: कोरोना पूरे देश के शहर-शहर तांडव मचा रहा है। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र तक, हर कहीं कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। वही हाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी नजर आने लगे हैं। राजधानी दून में कोरोना के मामलों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी, जो थमने का नाम नहीं ले रही है।
राजधानी देहरादून में पिछले करीब 10 दिनों से एक हजार के आसपास ही कोरोना के नए मामले आ रहे थे। आज राजधानी में कोरोना मामलों ने सारे रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिए। एक ही दिन में 1876 कोरोना केस आए हैं। देहरादून में 9164 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 1105 लोगों की मौतें देहरादून में ही हुई हैं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी देहरादून में कोरोना किस तरह से भयानक होता जा रहा है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से अब राजधानी के अस्पतालों में भी दबाव बढ़ने लगा है। सबसे अधिक और बड़े अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों का दबाव भी अधिक रहता है। इनके अलावा दूसरे जिलों से भी यहां मरीजों को रेफर किया जाता है।