Dehradun : उत्तराखंड : इन तीन परीक्षाओं की तारीखों का हो गया ऐलान, हो जाएं तैयार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : इन तीन परीक्षाओं की तारीखों का हो गया ऐलान, हो जाएं तैयार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
uksssc

देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं कराने जा रहा है। कोरोना के कारण यह निर्णय लिया गया है। आयोग ने तीप परीक्षाओं को कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 19 से 23 दिसंबर के बीच दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षाओं के प्रवेशपत्र जल्द जारी किए जाएंगे।

Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand news

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार 19 दिसंबर को सुबह साढ़े नो बजे से साढ़े 11 बजे तक सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कनिष्ठ अभियंता सिविल की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को पहली पाली में कनिष्ठ अभियंता सिविल और दूसरी पाली में भी कनिष्ठ अभियंता सिविल की परीक्षा होगी। जबकि 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रोजाना दोनों पालियों में पशुधन प्रसार अधिकारी की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

Share This Article