Haridwar : उत्तराखंड : दवाई कम्पनी में लगी भयानक आग, कर्मचारी बुरी तरह झुलसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दवाई कम्पनी में लगी भयानक आग, कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk
khabar ukरुड़की नगर के समीप पुहाना स्थित एक्सा पैरेंटल दवाई कम्पनी में भयानक आग लग गयी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। अन्य को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
पुहाना में एक्सा नामक दवाई कम्पनी में आज  अचानक भयंकर आग लग गयी। आग लगने के समय कई कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगते ही उनमें भगदड़ मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। वहीँ आग की चपेट में आने से तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उन्हें प्रथ्मिल उपचार देने के बाद हायर सेण्टर के लिए रेफेर कर दियया गया है सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया
Share This Article