Uttarakhand : 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदकों का शतक, सांतवें स्थान पर किया कब्जा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

38वें राष्ट्रीय खेलों में पदकों का शतक, सांतवें स्थान पर किया कब्जा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
नेशनल गेम्स National Games

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन से पहले उत्तराखंड ने पदकों का शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने सिर्फ 24 पदक जीते थे और पदक तालिका में वह 25वें स्थान पर रहा था. इस बार पदकों की संख्या और पदक तालिका में उत्तराखंड की स्थिति दोनों में ही जबरदस्त उछाल आया है.

उत्तराखंड ने रचा इतिहास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड का मान बढ़ाया है.103 मेडल जीतकर उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले कभी उत्तराखंड पदकों के शतक तक नहीं पहुंचा था. सीएम ने कहा निश्चित तौर पर यह उत्तराखंड के खेलभूमि बनने की तरफ ऊंची छलांग है. हम खेल विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उत्तराखंड के खाते में आए 103 मेडल

बता दें पदक तालिका में उत्तराखंड कुल 103 पदकों के साथ सातवें नंबर पर है. अपने घरेलू मैदान में मेजबान उत्तराखंड के खिलाड़ियोें ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने सिर्फ तीन गोल्ड मेडल जीते थे. उत्तराखंड ने इस बार 24 स्वर्ण पदक जीते हैं. इसके अलावा, 35 रजत और 44 कांस्य पदकों के साथ कुल 103 पदक अपने खाते में डाल दिए हैं.

सातवें आसमान पर है उत्तराखंड का उत्साह

पदक तालिका में उत्तराखंड से सिर्फ सर्विसेज, महाराष्ट्र, हरियाणा ही आगे हैं. इस लिहाज से उत्तराखंड का चौथा नंबर है, लेकिन स्वर्ण पदकों की कुल संख्या से होने वाले आंकलन के चलते उसका सातवां नंबर बना है. गोल्ड मेडल ज्यादा होने के कारण कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडू पदक तालिका में उत्तराखंड से आगे है. इस प्रदर्शन से उत्तराखंड का उत्साह सातवें आसमान पर है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।