Highlight : उत्तराखंड: पहली ही बारिश में ऑल वेदर रोड में पड़ी दरारें, मंडरा रहा बड़ा खतरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पहली ही बारिश में ऑल वेदर रोड में पड़ी दरारें, मंडरा रहा बड़ा खतरा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

उत्तरकाशी: ऑल वेदर रोड लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। बड़ेथी में ऑल वेदर रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिससे कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्यदायी संस्था का ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य चुंगी बड़ेथी तक किया गया है। इससे आगे का क्षेत्र पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र (इको सेंसिटिव जोन) होने के कारण ऑल वेदर रोड का कार्य रुका हुआ है। जिला मुख्यालय से करीब दो किमी दूर बड़ेथी में अभी कुछ माह पूर्व ही ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, लेकिन पहली बरसात में ही यहां ऑल वेदर रोड का करीब 200 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया है।

सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई है। स्थानीय निवासी चंद्रमणि नौटियाल ने कहा कि इस संबंध में कई बार संबंधित ठेकेदार के साथ ही बीआरओ से भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं बीआरओ कमांडर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि अभी संबंधित कार्यदायी संस्था का भुगतान रोका गया है।

Share This Article