Highlight : उत्तराखंड : पानी की टंकी पर चढ़ गया था पार्षद, पुलिस ने दर्ज कर दिया मुकदमा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पानी की टंकी पर चढ़ गया था पार्षद, पुलिस ने दर्ज कर दिया मुकदमा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: स्कूलों की मनमानी फीस पर रोक लगाने के लिए हल्द्वानी में पिछले करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे नगर निगम पार्षद की जब किसी ने मांग नहीं मानी, तो वो पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसके बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात सुनने नहीं आया। इसके बाद पार्षद ने कूदने की धमकी दे डाली। धमकी के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत कई कांग्रेसी मौके पर पहुंचे और पार्षद को समझाकर नीचे उतार लिया।

पार्षद रोहित कुमार जैसे ही अपने साथियों के साथ नीचे उतर रहे थे, अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के शिकार होने के बाद जैसे ही पार्षद और उसके साथी नारेबाजी करते हुए अनशन स्थल पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने उनका अनशन खत्म करवा दिया।

उधर, पुलिस ने पार्षद रोहित पर आत्महत्या करने की कोशिश और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पार्षद रोहित के अलावा काठगोदाम निवासी योगेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ डैनी, पार्षद डेविड, गुड्डू वारसी, तौफीक अहमद, इस्लाम मिकरानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 341, 269, 270 और 51 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Article