Highlight : उत्तराखंड : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इतने और मिले पाॅजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इतने और मिले पाॅजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

कोटद्वार: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले में कोरोना के 21 नये केस आने से कुल संक्रमितों की संख्या 5187 पहुंच गई है। जिले में 131 एक्टिव केस है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कारोना जांच के लिए सैंपल लिये थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 40 लोग होम आइसोलेशन में है। जिसमें से पौड़ी ब्लॉक में 5, खिर्सू ब्लॉक में 6, कल्जीखाल ब्लॉक में 2, द्वारीखाल ब्लॉक में 1 और दुगड्डा ब्लॉक में 26 लोग होम आइसोलेशन में है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बैराज यमकेश्वर ब्लॉक निवासी 16 वर्षीय बालक, झूलापुल गाड़ीघाट कोटद्वार निवासी युवक, मानपुर निवासी वृद्धा, 38 वर्षीय पुरूष, देवी रोड कोटद्वार निवासी 14 वर्षीय बालिका, शिवपुर कोटद्वार निवासी 52 पुरूष, गीता कॉलोनी दिल्ली निवासी 20 वर्षीय, 22 वर्षीय, 20 वर्षीय युवक पाॅजिटिव पाए गए।

इनके अलावा खिूर्स ब्लॉक निवासी 27 वर्षीय महिला, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 76 वर्षीय वृद्धा, 24 वर्षीय युवक, 51 वर्षीय पुरूष, पाबौ ब्लॉक निवासी 50 वर्षीय महिला, कैंयूर थलीसैंण ब्लॉक निवासी 19 वर्षीय युवक, पौड़ी गढ़वाल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, चमोली निवासी 26 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 24 वर्षीय युवक, रूद्रप्रयाग निवासी 35 वर्षीय महिला, टिहरी गढ़वाल निवासी 50 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। जिले में अब तक 5187 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 5003 लोग ठीक हो चुके है। जबकि जिले में कोरोना वायरस की वजह से 53 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में जनपद में 131 एक्टिव केस है। बेस अस्पताल श्रीकोट में 3 पॉजिटिव मरीज भर्ती है, जबकि बेस अस्पताल कोटद्वार में 22 पॉजिटिव और 92 संदिग्ध मरीज भर्ती है।

Share This Article