काशीपुर: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की चपेट में हर आम और खास लोग आ रहे हैं। फ्रंट लाइन वर्कर चाहे वो स्वास्थ्य कर्मी हों या फिर पुलिस के जवान, सभी कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं। ताजा मामला राज्य के काशीपुर का है।
यहां कुंभ ड्यूटी से लौटे 8 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। काशीपुर के कुंडा थाना में कुंभ ड्यूटी करके वापस लौटकर आए 8 पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटीव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चैधरी ने बताया कि कुंभ ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाने मे काफी एहतियात बरती जा रही है। कोई भी शिकायतकर्ता आ रहा है तो उसका शिकायती पत्र शिकायत बॉक्स मे डाली जा रहा है। लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है।