Dehradun : उत्तराखंड: कहर बरपा रहा कोरोना, दून के प्रसिद्ध डाॅक्टर की कोरोना से मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कहर बरपा रहा कोरोना, दून के प्रसिद्ध डाॅक्टर की कोरोना से मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj tak
देहरादून: कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना से मौत का आंकड़ा बेहद चिंताजनक है। सरकार दावे तो कर रही है कि मौत की दर कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, आंकड़े सरकार के दावों के एकदम विपरीत है। देहरादून के प्रसिद्ध चिकित्सक भारत सभरवाल का कोरोना से निधन हो गया वह मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत का भी कोरोना से निधन हो गया। वह दून अस्पताल में भर्ती थे।

उत्‍तराखंड में हालात संभलने के बजाये और बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से 151 लोग की मौत हुई और 8517 लोग संक्रमित पाए गए। यह एक दिन में मिले संक्रमित और मौत की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या अब 62 हजार से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद सरकार ने अब तक लाॅकडाउन को फैसला नहीं लिया है। हालांकि संपूर्ण कोविड कफ्र्यू जरूर लगाया गया है।

Share This Article