Big News : उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीज मिले, कुल संख्या 3161 पहुंची - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीज मिले, कुल संख्या 3161 पहुंची

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona update in uttarakhand
CORONA

उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्टेट कोविड कंट्रोल रूम ने इन नए मामलों की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में की है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3161 पहुंच गई है।

उत्तराखंड में आज आई रिपोर्ट में सबसे अधिक मरीज ऊधम सिंह नगर में मिले हैं। यहां 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में 3, दून में 4, हरिद्वार में 5, पौड़ी में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है।

corona update in uttarakhand

उत्तराखंड में अच्छी खबर ये है कि यहां रिकवरी रेट खासा बेहतर हो गया है। ये अब 81.81 फीसदी हो गया है। राज्य में कुल एक्टिव केस 505 हैं।

वहीं आज मिले मरीजों में अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री है। अल्मोड़ा में मिले तीनों मरीज दिल्ली एनसीआर से लौटे हैं। देहरादून में एक मरीज यमुनानगर से आया है जबकि 3 की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार में दो लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं वहीं तीन की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। यूएस नगर में एक स्वास्थ कर्मी कोरोना की चपेट में आ गया है जबकि तीन लोग पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। अन्य की ट्रैवल हिस्ट्री है।

Share This Article